रायपुर- आज नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन में सभी जोन कमिश्नरों को नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम के आई टी. विशेषज्ञ श्री रंजीत रंजन ने प्रापर्टी लोकेशन एप्प को डाउनलोड कर संचालन करने का पावर पॉइंट प्रजेटेशन के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण तृतीय तल सभाकक्ष में दिया. इसके पूर्व जो नों के सहायक राजस्व अधिकारियों और कार्यपालन अभियंताओं को ऑनलाइन प्रापर्टी लोकेशन एप्प के डाउनलोड कर संचालन के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
प्रापर्टी लोकेशन एप्प के माध्यम से सर्च करते ही नगर निगम रायपुर क्षेत्र की किसी भी प्रापर्टी के सम्बन्ध में ऑनलाइन गुगल लोकेशन सहित सम्पतिकर कितना अदा किया गया है और कितना बकाया है, इसकी जानकारी एक क्लीक पर सम्पतिकर दाताओं को मिल जाएगी और वे आसानी से अपना सम्पतिकर नगर निगम रायपुर को अदा कर सकेंगे. आयुक्त श्री विश्वदीप ने सभी जोन कमिश्नरों को दिए गए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप