रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने आज नगर निगम जोन 9 क्षेत्र के मोवा मुख्य मार्ग और आनंदम सिटी के समीप स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2025 की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई कार्य और स्वच्छता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों से संवाद किया और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
सफाई में कड़ाई: गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना
आयुक्त ने राजधानी रायपुर में सफाई की स्थिति को बेहतर बनाने पर जोर दिया और कहा कि शहर में सफाई दिखनी चाहिए। उन्होंने गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विधानसभा मार्ग मोवा में एक ठेले वाले को गंदगी फैलाते हुए पाया गया, जिस पर आयुक्त के आदेश पर निगम स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल ठेला जप्त कर लिया।
आयुक्त ने आगे कहा कि सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी और जो भी लोग गंदगी फैलाएंगे, उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने भवन निर्माण सामग्रियों को सड़क पर रखने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की बात की और ऐसे मामलों में सड़क बाधा शुल्क लगाए जाने की योजना बनाई है।
राजस्व वसूली पर फोकस: शिविर लगाने के निर्देश
राजस्व वसूली को लेकर भी आयुक्त ने सख्त निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अधिक से अधिक राजस्व वसूली सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी बकायादारों को डिमांड बिल नोटिस जारी करने और बकाया राजस्व की वसूली सख्ती से करने के आदेश दिए। आयुक्त ने यह भी कहा कि वार्डो, आवासीय परिसरों, अपार्टमेंट्स, व्यवसायिक परिसरों, मॉल्स और बाजारों में राजस्व वसूली शिविर लगाए जाएं ताकि प्रतिदिन अधिकाधिक राजस्व वसूली की जा सके।
आयुक्त ने अधिकारियों से की बैठक
इस अवसर पर आयुक्त ने निगम के अधिकारियों के साथ बैठक भी की और उनके समक्ष सफाई कार्य, स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2025, और राजस्व वसूली के मुद्दे रखे। उन्होंने कहा कि इन दोनों क्षेत्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और इनकी लगातार मॉनिटरिंग की जाए।
आयुक्त ने जनप्रतिनिधियों और पार्षदों को भी जन जागरूकता अभियान में भाग लेने और नागरिकों से स्वच्छता पर फीडबैक लेने का निर्देश दिया, ताकि शहर में स्वच्छता का स्तर और बेहतर हो सके।