आयुक्त ने फुण्डहर चैक से डुमरतराई बाजार तक विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए

रायपुर – रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने राजधानी शहर रायपुर के फुण्डहर चैक से डुमरतराई बाजार मार्ग पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही, जोन 10 के जोन कमिश्नर राकेश शर्मा एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।

आयुक्त ने जगह-जगह गंदगी के ढेर और जाम पड़ी नालियों को देखकर अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जोन 10 के जोन कमिश्नर को तत्काल फुण्डहर चैक से डुमरतराई बाजार तक जेसीबी की मदद से विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही, नालियों के नीचे तक सफाई कर कचरे का तत्काल उठाव करने के आदेश दिए।

आयुक्त ने सफाई व्यवस्था को राजधानी स्मार्ट सिटी के मानक के अनुरूप बनाए जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था की निगरानी करने, नालियों में कचरा डालने वालों और खाली भूखंडों में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आयुक्त ने खाली भूखंडों के मालिकों को नोटिस जारी करने और उन्हें अपने खर्च पर भूखंडों की सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा, भविष्य में खाली भूखंडों को स्वच्छ रखने और ग्रीन नेट लगाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के आदेश दिए। आयुक्त ने यह भी कहा कि मुख्य मार्गों के दोनों किनारों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए और इसकी निगरानी की जाए। यदि इस पर कोई लापरवाही सामने आई, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed