बेवफा SDM ज्योति मौर्य के आशिक कमांडेंट मनीष दुबे निलंबित, FIR भी दर्ज…

लखनऊ, 13 जुलाई 2023 SDM Jyoti Maurya : बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य की वजह से चर्चा में आए होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे फंस गए हैं। डीजी होमगार्ड विजय कुमार मौर्य के निर्देश पर दुबे को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी है। दुबे के खिलाफ हत्‍या की साजिश रचने सहित अन्‍य गंभीर धाराओं में FIR की भी तैयारी चल रही है।
SDM Jyoti Maurya का मामला पिछले कई दिनों से चर्चा में है। ज्‍योति की शादी 10 वर्ष पहले आलोक मौर्य से हुई थी। पिछले पखवाड़े आलोक ने पत्‍नी ज्‍योति का वीडियो और वाट्सएप चैट सार्वजनिक कर ज्‍योति और कमांडेंट मनीष दुबे के बीच अवैध संबंध होने का आरोप लगाया। मीडिया से चर्चा में आलोक ने बताया कि इसी वर्ष फरवरी में उन्‍होंने ज्‍योति और मनीष को सरकारी आवास में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था।
आलोक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। उसने अपने खर्च पर पत्‍नी ज्‍योति को पढ़ाकर अफसर बनाया है। यह मामला मीडिया में आने के बाद ज्‍योति को लेकर सोशल मीडिया में लोग कई तरह की टिप्‍पणी कर रहे हैं। इस बीच ज्‍योति ने भी प्रयागराज के धूमनगंज थाना में पति आलोक के खिलाफ धोखे से शादी करने और दहेज उत्‍पीड़न का आरोप लगाया है।
कमांडेंट का खुल गया राज
इधर एसडीएम ज्‍योति एसडीएम ज्योति मौर्य के कथित आशिक मनीष दुबे की भी एक के बाद एक पोल खुलती जा रही है। मामला सामने आने के बाद होमगार्ड विभाग ने मनीष की जांच की। इसमें खुलासा हुआ कि मनीष दुबे का कुछ और महिलाओं के साथ भी संबंध है। एक महिला होमगार्ड के साथ छेड़छाड़ करने का भी उन पर आरोप लग चुका है। वहीं, मनीष की पत्‍नी ने भी प्रताडि़त करने और दहेज मांगने का आरोप लगा दिया है। इससे मनीष की मश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।
डीआईजी की जांच में आलोक के आरोप सही
एसडीएम ज्‍योति के पति आलोक ने ज्‍योति की बेवफाई की शिकायत लखनऊ में उच्‍च स्‍तर पर की है। आलोक की शिकायत के आधार पर मामले की जांच का जिम्मा प्रयागराज डीआईजी होमगार्ड को सौंपा गया। सूत्रों के अनुसार डीआईजी ने अपनी जांच रिपोर्ट में आलोक की तरफ से लगाए आरोप सही माना है।