सूरजपुर : सूरजपुर के जगन्नाथपुर स्थित कोल माइंस के बाहर स्थानीय ग्रामीण और कोल ट्रांसपोर्टिंग के ड्राइवरों ने चार घंटे तक धरना प्रदर्शन कर कोल ट्रांसपोर्टिंग को बंद रखा.
जहा प्रदर्शनकारियों ने बताया कि एसईसीएल के जगन्नाथपुर कोयला खदान में एक निजी कंपनी को कोल परिवहन का ठेका दिया गया है. जिनके द्वारा दुसरे राज्य के ड्राइवरों को नौकरी पर रखा गया है.
ऐसे में कोल माइंस क्षेत्र में 80 प्रतिशत स्थानीय लोगों को नौकरी पर रखने का प्रावधान है,, ऐसे में प्रदर्शनकारी अपने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठ कोल परिवहन को बंद कर दिया.
जिसके बाद प्रतापपुर तहसीलदार पुष्पराज पात्र के द्वारा पांच दिनों में मांगो के पुरा करने के आश्वासन पर प्रदर्शन बंद किया गया. जहाँ प्रदर्शनकारियों ने बताया कि मांगे पुरी नही होने पर आगे उग्र आन्दोलन किया जायेगा.