रायपुर, 16 अक्टूबर 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 30 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है, वहीं प्रदेश की शेष सीटों के लिए नाम तय करने सीएम भूपेश बघेल आज शाम दिल्ली जा रहे हैं। उनका दिल्ली में नाईट हाल्ट रहेगा। इससे पहले सीएम बघेल दोपहर डोंगरगढ़ जाकर मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर आएंगे।
बता दें अमित शाह पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नामंकन रैली में शामिल होंगे और फिर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. शाह आज 12 बजे रायपुर पहुंचेंगे और फिर राजनांदगांव के लिए रवाना हो जाएंगे।