रायपुर – रायपुर जिला कलेक्टर और नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार, नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशन में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान की तैयारियां चल रही हैं। इस दौरान नगर निगम आयुक्त ने अधिकारियों को जोन प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौपी है।
आज स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए, जोन 9 की जोन प्रभारी अधिकारी और निगम उपायुक्त डॉ. अंजलि शर्मा ने जोन कमिश्नर संतोष पांडेय के साथ कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड के क्षेत्र में निरीक्षण किया। इस दौरान राजवाड़ा सिटी के पास बिरगांव की एक ट्रैक्टर ट्रॉली कचरा डालते हुए पाई गई।
इसके बाद निगम उपायुक्त डॉ. अंजलि शर्मा के निर्देश पर, जोन 9 के कमिश्नर संतोष पांडेय ने तत्काल ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर जब्त करने की कार्यवाही की। मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।