रायपुर। छत्तीसगढ़ में शपथ और पदभार ग्रहण के बाद दोनों उप मुख्य मंत्रियों ने मंत्रालय महानदी भवन में अपने लिए कार्यालयीन कक्ष पसंद कर लिए हैं।
जीएडी गुरुवार को इन्हें विधिवत कक्ष आबंटित करेगा। सीएम विष्णु देव साय के लिए महानदी भवन के मिनिस्टर ब्लाक के सबसे उपरी मंजिल एम-5 चिन्हित है।
वहीं अन्य 12 मंत्रियों के लिए शेष चार फ्लोर में कक्ष हैं। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने एम-4 में कक्ष-एक और उसी फ्लोर में डिप्टी सीएम अरूण साव ने एम-8 पसंद किया है। इन दोनों के बीच एक और कक्ष रिक्त है।