भुवनेश्वर: ओड़िशा में जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में रायपुर निवासी 6 वर्षीय त्विषा गोयल, पिता डॉ विवेक गोयल, को अंडर 7 केटेगरी काता एवं कुमिते प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया।
इसी चैंपियनशिप में 18 वर्ष से ऊपर की केटेगरी में रायपुर निवासी 35 वर्षीय, डॉ चानन गोयल, पति डॉ विवेक गोयल, ने काता प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। ग़ौरतलब है कि त्विषा गोयल, डॉ चानन गोयल की पुत्री है।
इस प्रकार छत्तीसगढ़ की माँ – बेटी की इस खिलाड़ी जोड़ी ने जापान कराटे एसोसिएशन एफिलिएटेड इस चैंपियनशिप में कमाल कर दिखाया। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय कोच सेंसेई कृष्णेन्दु दास को दिया है।