रायपुर। राजधानी में मंगलवार का मौसम थोड़ा ठंडा थोड़ा गर्म रहेगा. आसमान में हल्के बादल रहेंगे. दिन का तापमान भी 40 डिग्री के आसपास रहेगा. समुद्र से आ रही ठंडी हवा के कारण राजधानी सहित पूरे प्रदेश में अभी मौसम ठंडा है. पिछले 24 घंटे के दौरान रायपुर सहित राज्यभर में बारिश हुई. इस दौरान करीब आठ मिलीमीटर पानी गिरा.
बारिश और वातावरण में नमि के कारण सोमवार को राजधानी दिन का तापमान 36 डिग्री तक पहुंच गया. यह सामान से करीब 4 डिग्री कम है. हवा में अभी नमी बनी हुई है. इस वजह से आज गर्मी भी कम महसूस हुई. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को भी आसमान में हल्के बादल रहेंगे. आउटर में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.