बीजापुर, [18 मार्च 2025] – छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में एसआईटी (SIT) ने आज कोर्ट में 1200 से अधिक पन्नों की चार्जशीट पेश की। इस मामले में कुल 72 गवाहों को शामिल किया गया है। चार्जशीट और केस डायरी के साथ आईपीएस मयंक गुर्जर बीजापुर व्यवहार न्यायालय पहुंचे।
क्या हुआ था? जानिए समयसीमा में घटनाएं
1 जनवरी 2025: पत्रकार मुकेश चंद्राकर अपने बीजापुर स्थित घर से लापता हो गए थे। इस दिन उनकी हत्या की गई थी।
2 जनवरी 2025: उनके भाई, युकेश चंद्राकर ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
3 जनवरी 2025: मुकेश की लाश उनके चचेरे भाई और ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बैडमिंटन कोर्ट परिसर स्थित सेप्टिक टैंक में मिली।
4 और 6 जनवरी 2025: पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपियों – सुरेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर, और सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया।
राज्य सरकार ने गठित की थी SIT टीम
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की जांच के लिए राज्य सरकार ने 10 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था। करीब दो महीने की जांच के बाद SIT ने अपनी रिपोर्ट तैयार की और आज 18 मार्च को इसे कोर्ट में पेश किया।