रायगढ़/ सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहर के पुरानी बस्ती मोहल्ले में एक 6 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमें कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शिकायत मिलने के चंद घंटो के अंदर ही मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी द्वारा बच्ची को बहला फुसलाकर मोहल्ले में ही एक सुने घर में ले जाया गया और पूरी घटना को अंजाम दिया गया। सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी संदेही युवक अमन सारथी से पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना जुर्म कबूल किया गया।
इस मामले में आरोपी के विरुद्ध धारा 354 (ख), आईपीसी की धारा 509 और 12 पास्को एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है।