छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए कल, 11 फरवरी (मंगलवार) को मतदान होगा। इस बार के चुनाव में मतदाता, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के जरिए एक साथ महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए मतदान करेंगे। मतदान सुबह 08:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक होगा।
मतदाता अपने मतदान केंद्र की जानकारी और ऑनलाइन वोटर पर्ची छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की वेबसाइट cgsec.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। वोटर्स 18 प्रकार के डॉक्यूमेंट, जैसे वोटर पर्ची और आधार कार्ड, के जरिए वोट डाल सकेंगे। EVM में महापौर के नाम सफेद पट्टी और पार्षद उम्मीदवार के नाम गुलाबी पट्टी पर दिखेंगे।
10 नगर निगमों में मतदान
इस बार चुनाव 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों के लिए होंगे। 15 फरवरी को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। 10 नगर निगमों में जगदलपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर और चिरमिरी शामिल हैं।
रायपुर जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बांधे के अनुसार, जिले के 11 नगरीय निकायों में कुल 11 लाख 68 हजार 373 मतदाता हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 7 लाख 16 हजार 277 मतदाता हैं। जिले में कुल 1290 मतदान केंद्र हैं।
ऑनलाइन वोटर पर्ची डाउनलोड करें
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट cgsec.gov.in पर “VOTER SEARCH & PRINT- URBAN” और “VOTER SEARCH & PRINT- RURAL” के लिंक से ऑनलाइन वोटर पर्ची डाउनलोड की जा सकती है। इससे आप अपने मतदान केंद्र की डिटेल देख सकते हैं और प्रिंट कर सकते हैं।
वोटिंग से पहले ही निर्विरोध चुने गए 33 पार्षद
कई नगर निगमों और नगर पालिका परिषदों में पहले ही पार्षद निर्विरोध चुने गए हैं। इनमें नगर निगम बिलासपुर के वार्ड 13 से रमेश पटेल, नगर निगम कोरबा के वार्ड 18 से नरेंद्र कुमार देवांगन, नगर निगम दुर्ग के वार्ड 21 से विद्यावती सिंह, रायगढ़ नगर निगम के वार्ड 18 से पूनम दिबेश सोलंकी और वार्ड 45 से नारायण पटेल शामिल हैं।
इसके अलावा, मुंगेली जिले के नगर पालिका परिषद लोरमी के वार्ड 10 से धारनी पुरुषोत्तम राठौर, वार्ड 17 से भीखम शिवशंकर यादव, और अन्य कई जगहों से भी निर्विरोध चुने गए उम्मीदवारों में प्रमुख रूप से भाजपा नेता शामिल हैं।