छत्तीसगढ़ : छुईखदान में शादी से पहले दूल्हों ने किया मतदान , लोकतंत्र के प्रति जागरूकता का अनोखा उदाहरण

छत्तीसगढ़ के छुईखदान में पंचायत चुनाव के दौरान लोकतंत्र के प्रति जागरूकता की अनूठी मिसाल देखने को मिली। कृतबास गांव के राकेश कुमार यादव ने अपनी शादी से पहले मतदान को प्राथमिकता दी और शादी के दिन सुबह मतदान केंद्र क्रमांक 78 पहुंचकर वोट डाला, फिर बारात की तैयारियों में जुटे।
वहीं, ग्राम पंचायत उरतुली के पवन पटेल ने हल्दी-तेल की रस्मों के बीच मतदान केंद्र क्रमांक 174 में जाकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। पवन की शादी अगले दिन, यानी 18 फरवरी 2025 को है। इन दूल्हों की पहल से क्षेत्र में मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश गया है, और स्थानीय लोगों ने इनकी जिम्मेदाराना पहल की सराहना की है।