छत्तीसगढ़ को 2027 नेशनल गेम्स की मेजबानी से हाथ लगा झटका, अब मेघालय करेगा आयोजन

छत्तीसगढ़ में नेशनल गेम्स 2027 की मेजबानी की आस लगाए बैठे लोगों के लिए बुरी खबर है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने छत्तीसगढ़ से 37वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी छीन ली है। अब 2027 में मेघालय में 39वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन होगा। मंगलवार को मेघालय ओलंपिक एसोसिएशन ने आईओए से जारी पत्र को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर इस बात की पुष्टि की।

आईओए और छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के सूत्रों के अनुसार यह जानकारी मिली है, जबकि पहले यह तय था कि छत्तीसगढ़ को मेज़बानी मिलेगी। 14 फरवरी को उत्तराखंड में आयोजित नेशनल गेम्स के समापन समारोह में मेघालय को फ्लैग सौंपा जाएगा।

37वें नेशनल गेम्स की मेज़बानी से पहले ही छिना मौका

छत्तीसगढ़ को 2010 में 37वें नेशनल गेम्स की मेज़बानी दी गई थी, लेकिन आईओए की टीम द्वारा किए गए दौरे के बाद रिपोर्ट में यह कहा गया कि छत्तीसगढ़ की खेल अधोसंरचना केवल 30 प्रतिशत तैयार है। इसके बाद आईओए ने मेज़बानी छीनकर गुजरात को दे दी। अब, 2027 में होने वाले 39वें नेशनल गेम्स की मेज़बानी भी छत्तीसगढ़ से छिन गई है।

राज्य सरकार की बड़ी तैयारी पर अब उठे सवाल

राज्य सरकार ने मेज़बानी के लिए नई रायपुर में करीब 80 करोड़ रुपए की लागत से खेल गांव बनाने की योजना बनाई थी। इसमें 13 अंतरराष्ट्रीय स्तर के इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल थे। लेकिन अब मेज़बानी छिन जाने के बाद इस योजना में भी सुस्ती देखने को मिल सकती है।

आईओए को 2.5 करोड़ रॉयल्टी के रूप में दिए थे पैसे

2010 में छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ ने आईओए को रॉयल्टी के रूप में 2.5 करोड़ रुपए दिए थे, ताकि छत्तीसगढ़ को नेशनल गेम्स की मेज़बानी मिल सके, लेकिन इसके बाद भी गोवा, गुजरात और उत्तराखंड को मेज़बानी मिली। छत्तीसगढ़ को 15 वर्षों से इस मेज़बानी का इंतजार था, और अब यह उम्मीद पूरी नहीं हो पाई।