कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में नौकरी लगाने के नाम पर झांसा देने का एक नया मामला सामने आया है. इस मामले के मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर युवाओ को ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी सुखेन चंद्राकर मूलतः कवर्धा जिले के छितापारा का रहने वाला है जिसने डोंगरगढ़ के अछोली में जनपद सदस्य के बेटे योगेश सेवानी से 18 लाख रुपए की ठगी की थी। इस तरह की ठगी के लिए आरोपियों का एक बड़ा गिरोह काम कर रहा था जिन्होंने छत्तीसगढ़ के अलावा पश्चिम बंगाल उड़ीसा और एमपी के युवाओं से भी ठगी की।
डोंगरगढ़ पुलिस ने बताया कि युवाओं को झांसा में लेने के लिए आरोपियों ने कोलकाता के वर्धमान नगर इलाके में रेलवे के डीआरएम कार्यालय के सामने एक फर्जी ट्रेनिंग सेंटर ही बना रखा था। जहां रकम लेने के बाद पहले फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर विश्वास जीता जाता था। इसके बाद आरोपी अपने फर्जी ट्रेनिंग सेंटर में 3 महीने ट्रेनिंग देकर जॉइनिंग के लिए तारीख की बात कही जाती थी।
लेकिन लंबे समय बाद जॉइनिंग नहीं मिली तो अछोली के पीड़ित ने रेलवे बोर्ड से जानकारी ली थी इसकी ठगी की जानकारी मिली। वही जिस सफाई से आरोपी पूरी ठगी को अंजाम दे रहे थे उस लिहाज से आरोपियों को रेलवे की कर्मचारी की मदद मिलने की आशंका जताई जा रही है वही पुलिस आगे जांच कर रही है।