रायपुर : छत्तीसगढ़ में नौतपा का कहर देखने को मिल रही है, वहीं भीषण गर्मी के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन 4 घंटे से 2 घंटे कर दिया गया है। बता दें कि पूर्व में ग्रीष्मकल को देखते हुए सुबह 7 से 11 बजे तक आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन का आदेश दिया गया था।
वर्तमान में भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सुबह 7 से 9 बजे तक किया जाएगा। गर्मी कम होने के बाद यथा समय संचालन किया जाएगा। जिसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।