रायपुर 23 मई 2022 : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से गांजा तस्करी का मामला सामने आ रहा है, जहाँ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है कोमाखान पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-353 टेमरी नाका के पास शनिवार को फिर से लग्जरी कार से गांजा बरामद की है।
तस्करी के आरोप में दो युवक को गिरफ्तार किया गया है। तस्कर दिल्ली व गाजियाबाद-यूपी के रहने वाले हैं और ओडिशा से 25 किलो गांजा लेकर दिल्ली जा रहे थे। कोमाखान पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार क्रमांक डीएल 3 सीबीएफ 9760 की चेकिंग की गई। कार में गाजियाबाद यूपी निवासी मोहम्मद नईम पिता महफूज अली (35) व मंडोली दिल्ली-93 थाना हर्ष बिहार निवासी तालिब पिता इब्राहिम (23) सवार थे। कार की तलाशी के दौरान डिक्की से एक बोरा मिला, जिसमें 15 नग छोटा पैकेट, 5 नग बड़ा पैकेट कुल 25 किलो गांजा था।