रायपुर 26 मई 2022 : धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ एक युवक की खून से सनी लाश मिली है, युवक की अब तक पहचान नहीं हो पायी है, युवक की हत्या कर पुल के नीचे फेंकने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है
यहाँ पूरी घटना सिहावा थाना क्षेत्र के सोनामगर पुल के पास की है. निर्माणाधीन पुल के पास ही हत्या के बाद युवक का शव फेंक दिया गया। युवक की कलाई पर अरुण लिखा हुआ है पुलिस टैटू के आधार पर युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है.