CG Crime News: छुईखदान थाना क्षेत्र के बीरुटोला गांव में रक्षाबंधन के दिन घर में ताला लगाकर भाई को राखी बांधने गई महिला के घर चोरों ने धावा बोलकर आलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने व नकदी रकम पर हाथ साफ कर लिए। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी महिला शीतल सेन ने शिकायत दर्ज कराई है कि 18 अगस्त को घर में ताला लगाकर पति चंद्रेश सेन के साथ मायका कुम्हारी दुर्ग में राखी बांधने गई थी। 19 अगस्त को शाम को लौटी तो अज्ञात चोर सामने दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर घर के अंदर घुस आलमारी में रखे चांदी की ऐंठी 26 तोला, चांदी का करधन 17 तोला, चांदी का बच्चे का करधन 4 तोला, चांदी का पायल 15 तोला, सोने का लॉकेट 3 नग, सोने का छोटा लॉकेट, नकदी रकम 3000 रुपए चोरी कर फरार हो गए हैं।