Bharat Bandh Update: सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने 1 अगस्त को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण पर बड़ा फैसला दिया था। इसके विरोध में दलित संगठनों ने आज यानि 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान किया।
इसका अच्छा खासा असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला है। वही इस बीच कांकेर के नरहरपुर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आई है। यहां भारत बंद को सफल बनाने रामपुर जुनवानी से जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप वाहन अचानक से पलट गई जिससे बड़ा हादसा हो गया।
इस दुर्घटना में 17 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही हैं। इस बड़ी घटना के बाद अमोड़ा के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद 4 को जिला अस्पताल रिफर किया गया हैं। घटना में घायल मरीजो ने आरोप लगाया हैं कि चालक की लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण ये बड़ा हादसा हुआ हैं।