नारायणपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में नवीन सरकार का गठन हो चुका है। नवीन सरकार के प्रथम कैबिनेट विस्तार के बाद से ही सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के अवसर को सम्पूर्ण भारत में सुशासन दिवस के तौर पर मनाया गया।
इस अवसर पर वर्चूवल कार्यकर्म के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने घोषणा पत्र के एक बड़े वादे को पूरा करते हुए धान के बोनस राशि का आबंटन किया है।
सुशासन दिवस की धूम नारायणपुर में भी देखने को मिली है जहां नारायणपुर विधायक और कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप की उपस्थिति में जिला पंचायत सभागृह से जिले भर के कुल 3713 किसानों को 4 करोड़ 99 हजार रूपये बोनस राशि का वितरण किया गया है।
केदार कश्यप ने मीडिया से बात करते हुए अबूझमाड़ पीस मैराथन पुनः आरंभ करने की बात कही है। धान का बोनस राशि मिलने से किसान काफी प्रसन्न नजर आए हैं और सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया है।