रायपुर 09 मई 2022 : छत्तीसगढ़ के सीतापुर क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है जहाँ युवती से दुष्कर्म कर सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है।
इस तरह घटना को दिया अंजाम
पूरा मामला फरवरी 2019 का है। जब पीड़िता अपनी सहेली के घर घूमने गई थी। दो तीन दिन उसकी सहेली के घर पकरीखार में रुकी थी। इसी दौरान सहेली के भाई फिलिप तिग्गा ने युवती से प्यार करने की बात कही। जिसके बाद युवती ने उसे मना कर दिया, फिर आरोपी फिलिप तिग्गा ने देर रात को परिजन के सो जाने के बाद उसका मुंह दबाकर जबरन अपने कमरे में ले गया ओर जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बनाता था संबंध
इसके बाद वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी देकर लगातार तीन साल तक दैहिक शोषण करता रहा। इस बीच युवती की शादी किसी दूसरे लड़के से घर वालों ने तय हो गई। इस बात की सूचना आरोपी युवक को लगी तो उसने अपने पास रखे अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर युवती ने पूरी घटना परिजन को बताई।
इस पर परिजन ने मामले की शिकायत 6 मई को थाने में पहुंच कर की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।