दुर्ग बेमेतरा मुख्य मार्ग पर थाना प्रभारी की दबंगई, नाबालिग कर्मचारी को अश्लील गाली गलौज करते हुए जड़ा थप्प

दुर्ग , 08 मई 2023 : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस द्वारा दबंगई करने का मामला सामने आया है। बता दे धमधा थाना इलाके के दुर्ग बेमेतरा मुख्य मार्ग पर स्थित नमो ट्रैक्टर शो रूम से नाबालिग कर्मचारी ट्रैक्टर बाहर निकाल रहा था। इस दौरान धमधा थाना प्रभारी सोमेश बघेल की नजर पड़ी और नाबालिग ट्रैक्टर चालक को अश्लील गाली गलौज करते हुए थप्पड़ जड़ दिया।

 

इसके बाद सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल होने लग गया है। किसान संघ एवं ट्रैक्टर मालिक द्वारा पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दर्ज कर थानेदार के ऊपर कार्यवाही की मांग अन्यथा नाबालिक बच्चे के साथ धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
ऐसे प्रभारी के ऊपर तत्काल कार्यवाही की जाए कानून के हिसाब से मोटरविकल एक्ट की कार्यवाही की जा सकती है मारपीट करने और चाबी को छिन्ना कानूनी अपराध है थाना प्रभारी के ऊपर जनहित में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए नही तो न्यायालय की शरण मे जाने मजबूर हो जाएंगे। ग्रामीण
इस मामले में थाना प्रभारी ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मेरे द्वारा मारपीट नही किया गया है ना ही गाली गलौज किया गया है नियमतः मैने 2 हजार रुपये का फाइन काटा है।

 

You may have missed