रायपुर ,13 जुलाई 2023 : आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर निगम जोन क्रमांक 5 के तहत आने वाले भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 67 के चंगोराभाटा क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों का निरीक्षण कर वार्डवासी महिलाओं से जनसमस्याओं की जानकारी ली.
महिलाओं की मांग पर महापौर एजाज ढेबर ने जोन 5 कार्यपालन अभियन्ता विमल शर्मा को वार्ड में काऊ कैचर वाहन बुलवाकर आवारा मवेशियों की धरपकड़ करने अभियान चलाकर आवारा मवेशियों को गौठानों में भेजने के निर्देश दिये, ताकि उनकी गौठानों में समुचित देखभाल हो सके.
महापौर एजाज ढेबर ने वार्ड 67 के विगत निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देशों के पालन की जानकारी ली. महापौर श्री एजाज ढेबर को अधिकारियों ने बताया कि भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 67 के चंगोराभाटा में वार्डवासियों को नदी का मीठा जल शीघ्र उपलब्ध करवाने पाईप लाईन बिछाने का भेजा गया प्रस्ताव नगर निगम मुख्यालय जल विभाग के माध्यम से स्वीकृत कर लिया गया है.
महापौर ने स्वीकृति अनुसार पाईप लाईन बिछाने कार्य शीघ्र प्रारम्भ करवाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये हैँ. इसी प्रकार वार्ड नम्बर 67 के तहत चंगोराभाटा में उद्यान के विकास और सौंदर्यीकरण के कार्य को करवाने प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति हेतु नगर निगम जोन 5 द्वारा निगम मुख्यालय में भेजा गया है, सक्षम स्वीकृति मिलने के बाद शीघ्र कार्य प्रारम्भ करवाने के निर्देश महापौर ने दिये हैँ.