रायपुर: भाजपा के 60 पार्षदों के बीच पार्षद चयन की जंग
रायपुर नगर निगम में भाजपा को एकतरफा बढ़त मिलने के बाद अब निगम में सभापति, मेयर इन काउंसिल (MIC) के सदस्य और 10 जोन अध्यक्षों के चयन को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
सभापति पद की रेस में प्रमुख नाम: सूर्यकांत राठौर और मनोज वर्मा
सभापति बनने की रेस में दो प्रमुख पार्षदों के नाम सामने आ रहे हैं। पहले नाम है सूर्यकांत राठौर का, जो पांचवीं बार पार्षद बने हैं। वे सीनियर पार्षद के साथ तेज-तर्रार नेता माने जाते हैं और निगम के प्रावधानों की अच्छी जानकारी रखते हैं। वहीं, दूसरे नाम पर चर्चा हो रही है मनोज वर्मा का, जिनका पिछली बार उपनेता प्रतिपक्ष के रूप में कार्यकाल था। इस बार उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देने की संभावना जताई जा रही है।
मेयर मीनल चौबे के शपथ के बाद शुरू होगा एमआईसी और जोन अध्यक्षों का चयन
मेयर मीनल चौबे के शपथ लेने के बाद वे अपनी मेयर इन काउंसिल (MIC) का गठन करेंगी, जिसमें सभी दस जोनों के अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी। इस प्रक्रिया के तहत, जो सभापति होंगे, वे अपने जोन के अध्यक्ष भी होंगे, जबकि अन्य 9 जोनों के लिए अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी।
मुख्य उम्मीदवार: सरिता आकाश दुबे और दीपक जायसवाल
मेयर इन काउंसिल (MIC) के रेस में प्रमुख नामों में सरिता आकाश दुबे और दीपक जायसवाल शामिल हैं। दोनों ने पिछली परिषद के दौरान सत्ता पक्ष से जमकर सवाल किए थे और उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा। इसके अलावा साधना प्रमोद साहू, गज्जू साहू, गोपेश साहू, अमर गिदवानी, गायत्री सुनील चंद्राकर, रामहिन कुर्रे, अवतार बागल, आशु चंद्रवंशी, और संतोष साहू के नाम भी MIC की रेस में चल रहे हैं।
निगम में भाजपा की मजबूत स्थिति
भाजपा के पास रायपुर नगर निगम में कुल 60 पार्षद हैं, जिनमें से सीनियर, जूनियर और महिला पार्षदों को विभिन्न जिम्मेदारियां दी जाएगी।