सरायपाली। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशी संपत अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता ली जिसमें अपने विधानसभा के विकास हेतु संकल्प पत्र तैयार किया गया है। इस प्रेस वार्ता में कहा कि बसना में सर्व सुविधा युक्त अस्पताल का निर्माण किया जाएगा।
जिससे जरूरत मंद मरीजों को निशुल्क इलाज की सुविधा दी जायेगी जिससे सभी मरीजों का अच्छा इलाज हो सके। इसके साथ ही किसानों के समूह बनाकर 95% सब्सिडी के साथ ट्यूबेल , पंप ट्रांफार्मर प्रदान किया जाएगा।
किसानों को समुचित व्यवस्था हो सके गांवों की मूलभूत समस्या सड़क , बिजली, पानी , शिक्षा, स्वास्थ्य,व्यवस्था 6 माह के अंदर दूर कराई जाएगी। धार्मिक आस्था के कारणों का जीर्णोधार किया जाएगा। इसके साथ ही बसना पिथौरा शहरों में आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण कर शहरों का सौंद्रीयकरण किया जाएगा।
बसना पिथौरा में सर्व सुविधा युक्त खेल मैदान के साथ- साथ प्रत्येक गांवो में खेल मैदान व उद्यान का निर्माण किया जाएगा और बसना विधानसभा के समस्त कलाकारों के लिए 2 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय राशि दिया जायेगा। यह संकल्प पत्र बसना विधानसभा क्षेत्र के सभी वर्गों को देखते हुए तैयार किया गया है जिससे क्षेत्र का विकास हो सके।
मोदी वॉशिंग पाउडर’ में धुलने के बाद सारे दाग साफ हो जाते हैं : CM भूपेश बघेल
रायपुर। छत्तीसगढ़ में जहां एक तरफ आज प्रथम चरण के चुनाव के लिए मतदान हो रहे है। वही दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा द्वारा ईडी का राजनितिक इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा,”जैसे ही अजित पवार बीजेपी में शामिल हुए, उनका नाम ईडी से हटा दिया गया। हिमंत बिस्वा सरमा अभी सीएम हैं, उनका नाम सारदा चिटफंड भ्रष्टाचार में था। ऐसे कई उदाहरण हैं, जो ‘मोदी वॉशिंग पाउडर’ में धुलने के बाद सारे दाग साफ हो जाते हैं।