रायपुर। रायपुर स्थित AIIMS में हुए रैगिंग कांड में एक नया मोड़ आया है। MBBS 2023 के छात्रों के कथित व्हाट्सएप ग्रुप के चैट दैनिक भास्कर को प्राप्त हुए हैं, जिनमें रैगिंग के कुछ घंटे पहले सीनियर के आदेश पर छात्रों के बीच बातचीत हो रही है।
इन चैट्स में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि छात्र डर-डर कर आपस में चर्चा कर रहे हैं और सीनियर की चेतावनी का भी जिक्र किया जा रहा है। इसके अलावा, सीनियर्स ने छात्रों को धमकी दी थी कि यदि कहना नहीं माने तो नतीजा बुरा होगा।
रैगिंग का विरोध करने वाले SAVE NGO को ये चैट्स और शिकायत एक अज्ञात मेल के जरिए प्राप्त हुई हैं। इसके बाद NGO ने AIIMS प्रबंधन और रायपुर पुलिस से कार्रवाई की मांग की, लेकिन अब तक कोई कानूनी कदम नहीं उठाया गया है।
मामला अब राष्ट्रीय महिला आयोग तक पहुंच चुका है, जहां NGO ने व्हाट्सएप चैट्स के साथ शिकायत भेजी है और कार्रवाई की अपील की है।