बड़ी ख़बर: दंगों में शामिल लोगों के खिलाफ़ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी…

उत्तर प्रदेश, 11 जून 2022 : प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार ने कल हुई हिंसा मामले में बयान जारी कहा हैं की। 70 ऐसे नामो की पहचान कर ली गई हैं जो दंगों में शामिल थें, इनके खिलाफ़ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी। बाकी दंगाईयों की पहचान की कोशिश की जा रहीं हैं।

उपद्रवियों के एक मास्टरमाइंड जावेद अहमद, से पूछताछ  के लिये यूपी पुलिस दिल्ली जायेगी| एसएसपी ने कहा हैं मास्टरमाइंड और भी हो सकतें हैं सभी के उपर 29 गंभीर धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज़ किया गया हैं। छोटी छोटी टुकड़ियां चिंहित स्थानों पर भेज दी गई हैं सोशल मीडिया, सीसीटीवी फुटेज के मध्यम से आरोपियों की पहचाना जारी हैं। अभी 270 लोगों की तलाश हों रहीं हैं जल्द हीं इन्हें भी गिरफ़्तार कर लिया जायेगा।

You may have missed