डोंगरगढ़। डोगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां पर मंदिर परिसर में लगे स्क्रीन में अचानक अश्लील वीडियो चलने लगा। जिसे देखने वाले हैरान रह गए। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम के बाद मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति ने इस बात की शिकायत थाने में की है।
ट्रस्ट ने विज्ञापन कंपनी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं दुर्ग से दर्शन करने पहुंचे दर्शनार्थी ने भी थाने में इस बात की शिकायत की है। बहरहाल सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अब देखना यह होगा कि माता के मंदिर में यह हरकत किसने की है और इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं।