भिलाई नगर 21 अक्टूबर 2024 :- छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय चिकित्सक बी.एस.आर अपोलो हॉस्पिटल स्मृति नगर के पूर्व संचालक BSR स्कैन सेंटर भिलाई- दुर्ग- नागपुर के डायरेक्टर नेहरू नगर पूर्व निवासी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एम.के खंडूजा कोलकाता पश्चिम बंगाल में देर रात्रि गिरफ्तार,।
छावनी थाना में धोखाधड़ी के मामले में भिलाई से गई पुलिस टीम ने उप निरीक्षक वरुण देवता एवं प्रधान आरक्षक जसपाल सिंह के नेतृत्व में भिलाई से भेजी गई पुलिस टीम ने उन्हें पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार कर भिलाई लेके आई ।
यह गिरफ्तारी शनिवार- रविवार की देर रात्रि की गई है बताया जाता है कि डॉ.एम. के.खंडूजा पिछले 1 साल से अधिक समय से अपने परिवार सहित भिलाई से गायब हो गए थे उनके खिलाफ अदालत में एवं विभिन्न थानों में धोखाधड़ी, चेक बाउंस के अनेक मामले लंबित है, डॉ एमके खंडूजा की गिरफ्तारी को दुर्ग जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है।
नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि डॉ. मनमोहन खण्डुजा के द्वारा सोनल रूंगटा पिता संतोष रूंगटा 42 साल निवासी गंजपारा दुर्ग के साथ 50000 वर्गफीट कुल रकबा 3.50 एकड जो जुनवानी रोड स्मृति नगर भिलाई मे स्थित है। उ्त अपोलो हास्पिटल जुनवानी का सौदा 960000000/- रूपये छियानवे करोड मे तय किया गया था । प्रार्थी सोनल रूंगटा से 19 करोड 14 लाख रूपये बयाना लिया गया था । डाँ मनमोहन खण्डुजा के द्वारा उक्त जमीन को विपीन कुमार अग्रवाल को बेच दिया गया । डाँ मनमोहन खण्डुजा के द्वारा प्रार्थी सोनल रूंगटा से 19 करोड़ 14 लाख रूपये का धोखाधडी करने का अपराध सबूत पाये जाने आरोपी डाँ. खण्डुजा को गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय दुर्ग मे न्यायिक रिमाण्ड हेतु पेश किया गया है ।