होशियारपुर में करवा चौथ की रात पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। उनके अलावा दो बच्चे भी घायल हुए हैं। यह घटना गांव चकोवाल ब्राह्मणा की है। ये दोनों नवजात शिशु का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। बाहर निकलते ही अज्ञात लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी। मृतकों की पहचान तलवंडी राय निवासी अमरजीत (37) और उनके पिता कश्मीर सिंह (60) के रूप में हुई है। उनके अलावा अमरजीत के बेटे गुणराज और अमरजीत के भाई सुखजीत के बेटे शिवम को गोलियां लगीं। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस का कहना है कि उक्त लोगों ने तीन साल पहले मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध हथियार रखने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसी रंजिश के चलते यह हमला किया गया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर होशियारपुर सिविल अस्पताल भेज दिया है।
भीमवाल के डीएसपी नरिंदर सिंह ने बताया कि हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है। हम मामला दर्ज कर रहे हैं। 2 लोगों की मौत हो गई है, 2 बच्चे घायल हो गए हैं। फिलहाल प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इनके बीच सरपंची को लेकर कोई विवाद नहीं है। उन्हें किसी और बात की शिकायत थी।