हापुड़ 04 जून 2022 : पटाखा फैक्टरी में हुआ भीषण धमाका, हादसा इतना भायक था की आठ कामगारों की मौके पर ही मौत हो गई, वही 15 से अधिक घायल हुए हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है। मौके पर जिला स्तर के अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
पुलिस की जानकारी के मुताबिक है रुही पटाखा फैक्टरी में दोपहर तीन बजे यह हादसा हुआ है । शुरूआती जांच में पता चला है कि धमाका पटाखा के मिश्रण में हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर दुःख जताया है। पीएमओ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- उत्तर प्रदेश के हापुड़ की केमिकल फैक्ट्री में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों के इलाज और दूसरी हर संभव सहायता में राज्य सरकार तत्परता से जुटी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए कहा है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।’
हापुड़ आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। इस हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार है उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।