रायपुर 8 अप्रैल 2022: सर्वमंगल फाउंडेशन सामाजिक संस्था द्वारा हिन्दू नववर्ष चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन पुरानी बस्ती स्थित महामाया मंदिर में किया गया। फाउंडेशन की संस्थापक अनिता दुबे के अनुसार संस्था हिन्दू सनातन संस्कृति से सभी को जोड़कर समरसता व सद्भाव की भावना का विस्तार करने निरंतर आयोजन करती है। इस मौके पर धड़कन म्यूज़िकल ग्रुप के संस्थापक संदीप तिवारी एवं उनकी गायक कलाकारों की टीम द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गयी। उनकी एक के बाद एक विभिन्न भजनों की प्रस्तुयों ने दर्शकों का मन मोह लिया। भजन संध्या में कन्याओं को भेंट स्वरूप सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में बडी संख्या में श्रद्धालुओं, समाज सेवियों, संस्था की संरक्षक अनुराधा दुबे, ई-मंच के फाउंडर एम. एम. उपाध्याय, वर्षा मिश्रा, ममता दुबे, राजकुमारी गुप्ता, चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रतिष्ठित समाजसेवी कार्यक्रम में उपस्थित हुये।