बाबा की क्रश कविता पोछेवाली ने आश्रम और बाबा निराला को लेकर किए कई खुलासे…
रायपुर, 03 जून 2022 : चर्चित वेब सीरीज आश्रम का तीसरा सीजन आज से MX Player पर होगा एक्सट्रीम, सीरीज के पहले और दुसरे सीजन में एक किरदार ऐसा था जो सिर्फ़ पोछा लगाते नजर आ रहा था,
इस किरदार को अनुरिता झा ने निभाया था, सीरीज में इस किरदार का नाम कविता हैं,
अनुरिता अभी तक सीरीज में डरी सहमी और सीधी नजर आई हैं, उन्होंने ने बताया की वो पहली बार इतने बोल्ड सीन दे रहीं हैं, इन सीन को परफॉर्म करने से पहले उन्होंने फोन कर अपने पिता से इसकी इजाजत मांगी, और प्रकाश झा से बात कर चार लोगों की मौजूदगी पर सीन शूट किया, अनुरिता का कहना था की वो सीन को ज्यादा से ज्यादा बोल्ड बनाना चाहती थीं, उन्हें फैमिली और प्रकाश झा से इसके लिए अच्छा सहयोग मिला।
अनुरिता ने कहा है कि कुछ समय पहले मैं मनाली गई थी। मैंने मास्क पहना था लेकिन फिर भी लोगों ने मुझे पहचान लिया, वह लोग मुझे कविता पोछेवाली के नाम से पहचानते थे क्योंकि सीरीज में मैं हर वक्त मैं पोछा लगाते ही नजर आती थी।
अनुरिता तीसरे पार्ट में कई बोल्ड सीन करने जा रही हैं। उन्होंने कहा जब बॉबी देओल की फिल्म बरसात रिलीज हुई थी तो मुझे उन पर क्रश हो गया था। तब कभी सोचा नहीं था कि बॉबी देओल के साथ काम करने का मौका मिलेगा लेकिन आज वह सपना सच हो गया।
