रायपुर, 2 जून 2022 : छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले से शर्मनाक घटना सामने आ रही है जहाँ एक आरोपी द्वारा रेप की वारदात को अंजाम देने के खिलाफ पेण्ड्रा रोड एडीजे ने 20 साल की सजा सुनाई गई है । मामला कोटमी पुलिस चौकी इलाके का है।
आरोपी ने 7 जनवरी 2021 को 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया था। आरोपी लक्ष्मण सारथी को पॉक्सो एक्ट के तहत 20 साल के सश्रम कारावास की सजा और 1000 का जुर्माना की सजा मिली है।
नाबालिग बच्ची जब अपने घर में अकेली थी। उसके घर के पास ही रहने वाला आरोपी लक्ष्मण सारथी अकेली पाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के फरार हो गया। इस पर पुलिस ने अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया था।