भिलाई : सुपेला डमरु मोहल्ला कृष्णानगर गणेश पंडाल देखने गए नाबालिग युवकों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक नाबालिग युवक ने कटर निकाला और हमला कर दिया। घायल नाबालिग के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया। घटना शनिवार रात करीब 12.10 बजे की है। 16 वर्षीय नाबालिग ने शिकायत की।
गणेश की प्रतिमा देखने पंडाल गया था, जहां अपने दोस्तों के साथ चाय पी रहा था। कृष्णानगर निवासी एक किशोर पहुंचा और उससे अश्लील गाली गलौज करने लगा। बात इतना बढ़ गई कि जेब में रखा कटर निकाला और उसे से हमला कर दिया। मामले को थाना लेकर पहुंचा, जिसमें प्रकरण दर्ज की। नाबालिग आरोपी की तलाश की जा रही है।