cricket news : टीम इंडिया ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में नेपाल को 10 विकेट से हराया. इस जीत के बाद टीम इंडिया सुपर-4 राउंड में पहुंच गई है. भारतीय टीम को बारिश के बाद डकवर्थ लुईश नियम के तहत मुकाबला जीतने के लिए 23 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य मिला था. भारतीय टीम ने 20.1 ओवर में 147 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 59 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के जड़े. जबकि शुभमन गिल ने 62 गेंदों पर 67 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया.
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम 48.2 ओवर में 230 रनों पर सिमट गई. नेपाल के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख ने सबसे ज्यादा रन बनाए. आसिफ शेख ने 97 गेदों पर 58 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके जड़े. सोमपाल कामी ने 56 गेंदों पर 48 रन बनाए. कुशल भुर्टेल ने 25 गेंदों पर 38 रनों का योगदान दिया.
भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके. इसके अलावा मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.