बोर्ड परीक्षाओं के बीच छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव का ऐलान, शिक्षकों की व्यस्तता से पढ़ाई प्रभावित होने की चिंता।

छत्तीसगढ़ में निर्वाचन आयोग ने फरवरी में निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। निकाय चुनाव 11 फरवरी को आयोजित होंगे, जबकि परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। पंचायत चुनाव तीन चरणों में 17, 20 और 23 फरवरी को संपन्न होंगे, और इनके नतीजे 18, 21 और 24 फरवरी को जारी होंगे।

इस दौरान 14 फरवरी से CBSE और ICSE बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, वहीं 1 मार्च से CG बोर्ड की परीक्षाएं होंगी। शिक्षकों और शालेय शिक्षक संघ ने चिंता जताई है कि चुनाव में व्यस्तता के कारण बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

कांग्रेस ने बोर्ड परीक्षाओं के दौरान चुनाव कराने का विरोध किया है, जबकि डिप्टी सीएम अरुण साव ने इसे परीक्षा और चुनाव, दोनों को समान रूप से महत्वपूर्ण बताया है। इस बार नगरीय निकाय चुनाव EVM के माध्यम से कराए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed