छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 नक्सलियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि मृतकों में 1 करोड़ के इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपति भी शामिल है। सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में करीब 20 नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। सुरक्षाबलों ने सभी शवों के साथ बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।
यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर स्थित भालू डिग्गी के घने जंगलों में रविवार रात से शुरू हुआ था, जो मंगलवार तक जारी रहा। 1000 जवानों ने करीब 60 नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया। पहले सुरक्षा बलों का घेरा 15-20 किमी का था, लेकिन अब नक्सली 3 किमी तक सीमित हो गए हैं। इलाके में ड्रोन और बैकअप टीम की मदद से ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है।
सुरक्षाबलों की इस संयुक्त कार्रवाई में छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस की 10 टीमें शामिल थीं, जिनमें से 5 टीमें CRPF, 3 ओडिशा पुलिस और 2 छत्तीसगढ़ पुलिस से थीं। इस दौरान नक्सलियों ने हमला किया, जिसमें एक जवान घायल हो गया। उसे एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया।
इस ऑपरेशन की मॉनिटरिंग गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा, ओडिशा के नुआपाड़ा एसपी राघवेंद्र गूंडाला, ओडिशा डीआईजी अखिलेश्वर सिंह और कोबरा कमांडेंट डीएस कथैत ने की। सुरक्षा कारणों से भाटीगढ़ स्टेडियम को छावनी में तब्दील कर दिया गया और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए। सर्चिंग के दौरान 3 आईईडी भी बरामद किए गए।