12 अप्रैल 2022: एलियंस के बारे में जानने की रुचि ज्यादा लोगों में होती है। एलियन यानी यूएफओ को लेकर समय-समय पर खबरें आती रहती हैं। खास बात यह है कि एलियंस के वजूद से लेकर उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी एकत्र करने के लिए वैज्ञानिक भी लगातार रिसर्च कर रहे हैं। इस बीच एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
दरअसल एक रिसर्च में ये दावा किया गया है कि एलियंसन महिलाओं का रेप कर रहे हैं, यही नहीं कई महिलाओं के प्रेग्नेंट यानी गर्भवती होने की भी बात सामने आई है। ये खुलासा अमरीका की रक्षा रिपोर्ट में किया गया है। वैसे तो ‘दूसरे ग्रह के प्राणी’ और यूएफओ को लेकर अब तक कई हैरान कर देने वाले दावे किए जा चुके हैं। लेकिन इस बार जो दावा या खुलासा किया जा रहा है, वो अजीब है।
‘द सन’ की एक रिपोर्ट के अनुसार रक्षा खुफिया एजेंसी द्वारा पेंटागन को सौंपे दस्तावेजों में ऐसे दावे किए गए थे। ‘Anomalous Acute and Subacute Field Effects on Human and Biological Tissues’ शीर्षक वाली इस रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में अमरीकी रक्षा मंत्रालय ने उन लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जिन्होंने ‘पैरानॉर्मल एक्सपीरियंस’ का दावा किया था।
रिपोर्ट में आए चौंकाने वाले परिणाम
रिपोर्ट में कुछ साधारण, कुछ बेहद अजीब और एक मामला ‘रहस्यमय गर्भावस्था’ का था। रिपोर्ट में उन प्रभावों की एक सूची शामिल की गई जो किसी एलियन या यूएफओ के करीब जाने पर देखे जा सकते हैं। बता दें कि, अमरीका स्थित एक अनुसंधान एजेंसी MUFON ने एक सूची तैयार की है। यह मनुष्यों और उनकी आवृत्ति पर UFO देखे जाने के जैविक प्रभावों बात करती है।
इस रिपोर्ट में साफ तौर पर अपहरण, गर्भावस्था, यौन मुठभेड़ यानी रेप, टेलीपैथी का अनुभव और कथित टेलीपोर्टेशन जैसी विचित्र घटनाओं का जिक्र किया गया है। इस अध्ययन में यूएफओ और मनुष्यों के बीच पांच कथित यौन मुठभेड़ों की बात कही गई है।