12 अप्रैल 2022 : मलेशिया में बेहद दुर्लभ स्किन इंफेक्शन के चलते 63 वर्षीय महिला की छाती पर ‘सींग’ निकल आया। 2 साल में यह सींग 5 सेंटीमीटर लंबा हो गया। महिला के शरीर में इस ‘सींग’ को देखने के बाद डॉक्टर्स भी हैरान रह गए। डॉक्टरों ने बताया कि उसके त्वचीय सींग (CH) हैं, जो केराटिन, बालों, त्वचा और नाखूनों में एक प्रोटीन के निर्माण के कारण होते हैं।
फिलहाल डॉक्टरों ने सर्जरी कर महिला के शरीर से इस सींग को निकाल दिया है। महिला पूरी तरह से स्वस्थ होकर अब घर जा चुकी है।