मुंबई/ एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म Bell Bottom को 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया है। इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आदिल हुसैन, लारा दत्ता, डेन्जिल स्मिथ, हुमा कुरैशी और वाणी कपूर नजर आ रहे हैं। दुनिया भर में रिलीज हुई ‘बेलबॉटम’ पर तीन गल्फ देशों ने प्रतिबंध लगा दिया है।
तीन देशों में फिल्म बैन-
बता दें कि सऊदी अरब, कुवैत और कतर में फिल्म में दिखाए फैंक्ट्स को गलत बताया गया है। फिल्म सर्टिफिकेशन अथॉरिटी का कहना है कि ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है। इसी वजह से इन तीनों ही देशों में ‘बेलबॉटम’ की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगाया है। जासूसी थ्रिलर फिल्म विमान हैजैकिंग की कहानी हैं। ये 1980 के दशक में हुई घटना पर आधारित है। इस घटना से भारत में तूफान आ गया था।
अक्षय कुमार की फिल्म Bell Bottom पूरे भारत में 50% ऑक्यूपेंसी के साथ रिलीज हुई है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस क्रेडिट में 2.75 करोड़ रुपए की कमाई की, जबकि शनिवार को 2.40 करोड़ रुपए की कमाई की। वीकेंड पर और अधिक कमाई के आसार दिखाई दे रहे।