कोरबा/ जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात हुई भीषण सड़क हादसे में मरवाही के कांग्रेस विधायक के.के. ध्रुव के बेटे प्रवीण ध्रुव सहित 3 लोगों की हुई मौत पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
आपको बता दें कि मन को विचलित कर देने वाले इस सड़क हादसे के बाद कार सवार तीनों युवकों के शव क्षत-विक्षत स्थिति में कार में बुरी तरह से फंस गए थे, जिन्हें गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया। जानकारों के मुताबिक अम्बिकापुर से चल रही रॉयल ट्रेवल्स की बस ने नेक्सन कार को बरपाली के पास जबरदस्त तरीके से अपनी चपेट में ले लिया था।
बांगो विद्युत विभाग में सहायक अभियंता रहे विधायक पुत्र प्रवीण ध्रुव अपने सहयोगी जूनियर अभियंता कुशल कंवर और ठेका श्रमिक शंकर सिंह पोर्ते के साथ बिंझरा गये हुए थे। वहां से देर रात सभी लोग कार से बांगो वापस लौट रहे थे कि बरपाली के पास स्थित पेट्रोल पंप के समीप अम्बिकापुर की ओर से तेज गति से आ रही बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। बस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर में नेक्सन कार के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस सड़क हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची कटघोरा पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद लोगों के सहयोग से शवों को बाहर निकाला और आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।