CG Froud News: एयर फोर्स के जवान मनीष कुमार शर्मा, निवासी सेक्टर 6 ने कोतवाली थाना, भिलाई में धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सेक्टर-6 निवासी अजय सिंह ने उसके साथ दो ट्रक को 27 लाख में बिक्री करने का सौदा किया। 18 अक्टूबर 22 को 27 लाख रुपए ले लिया लेकिन ट्रक नहीं दिया। उससे पैसा वापस मांगा गया, तो रकम भी नहीं लौटाया।
पुलिस ने लिखित शिकायत पर धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि एक वाहन को अजय ने 12 लाख और दूसरे वाहन को 15 लाख रुपए में बेचने की बात कही थी। दोनों वाहनों के बदले 27 लाख रुपए लिया, लेकिन वाहन नहीं सौंपा।
वाहन बिक्री का इकरारानामा भी किया था। मनीष ने बताया कि जब वह वाहन मांगा तो अजय ने बताया कि दोनों वाहन फायनेंस कंपनी से फायनेंस किया गया है। इसकी समस्त माहवारी किस्त भुगतान किया जाएगा, वाहन से होने वाले आय को दिया जाएगा।
- इस पर शिकायकर्ता ने सहमति दी। वह दोनों वाहनों का स्वयं उपयोग करेगा, इस पर दोनों वाहनों को उसे चलानें के लिए दिया। विक्रेता ने दोनों वाहनों की ऋण की किश्त का भुगतान भी नहीं किया और ना ही वाहनों से हुए आय का भुगतान किया।