महासमुंद, 30 अप्रैल 2022: आईपीएल का सट्टा बाजार जहां इन दिनों गर्मजोशी पर है, वहीं पुलिस महकमा भी इन अपराधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए है। महासमुंद पुलिस ने एक कार्यवाही में बड़ी सफलता हासिल की है। महासमुंद पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में उनकी टीम आईपीएल सट्टा खेलने व खिलाने वालों पर नजर बनाए हुए थी कि कल अचानक मुखबिर से सूचना मिली कि टैफे ट्रेक्टर शोरुम के सामने लाखागढ़ मे एक व्यक्ति रणवीर सिंह अजमानी ब्रेजा कार में आईपीएल क्रिकेट पंजाब किंग एवं लखनऊ सुपर जांइटस के बीच होने वाले मैच में हार जीत का दाव लगवाकर अवैध रूप से लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से सट्टा पट्टी लिख रहा है। इस सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहंुचकर सट्टा पट्टी लिखते अरोपी को रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के कब्जे से एक नग मोबाइल, 80 हजार नकदी सहित ब्रेजा कार जप्त की गई है।
आरोपी रणवीर सिंह अजवानी पिता इंद्रजीत सिंह उम्र 32 साकिन बागड़पारा पिथौरा को कृत्य अपराध धारा 4(क) जुआ एक्ट के पाए जाने से थाना पिथौरा के अपराध क्रमांक 90/2022 धारा 4(क)जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। इस कार्यवाही में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर साहू एव अनु0 अधिकारी (पु) विनोद मिंज अनु0 अधिकारी (पु) महासमुंद सुश्री कल्पना वर्मा, थाना प्रभारी गोपाल धुर्वे साइबर सेल प्रभारी उनि0 संजय सिंह राजपूत, सउनि. प्रकाश चंद, प्रवीण शुक्ला, ललित चंद्रा प्रआर मिनेश धु्रव आर. शुभम पाण्डेय, चम्पलेश ठाकुर, अभिषेक सिंह, अजय जांगड़े, रवि यादव, हेमंत नायक, डिगीलाल नंद, त्रिनाथ प्रधान शामिल रहे।