बेगूसराय में भाजपा नेता की बेटी पर एसिड अटैक, संदिग्ध युवक CCTV में कैद

बिहार के बेगूसराय जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। भाजपा नेता संजय कुमार सिंह की बेटी पल्लवी राठौर पर 5 अप्रैल की रात को एसिड अटैक किया गया। पीड़िता गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

300 मीटर दूर के मोहल्ले से संदिग्ध का CCTV फुटेज मिला
इस सनसनीखेज मामले में एक संदिग्ध युवक का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। दो अलग-अलग कैमरों में वह युवक हाथ में कुछ सामान लेकर सड़क पर चलते हुए दिखाई दे रहा है। यह फुटेज पल्लवी के घर से लगभग 300 मीटर दूर एक मोहल्ले का है। रिकॉर्डिंग रात लगभग 1:45 बजे की बताई जा रही है।

खिड़की से सोती लड़की पर फेंका गया एसिड
यह घटना बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के बखरी बाजार इलाके की है। रात करीब दो बजे जब पल्लवी अपने कमरे में सो रही थी, तभी खिड़की से किसी ने उसके ऊपर एसिड फेंका। हमले में वह बुरी तरह झुलस गई।

एफएसएल और डॉग स्क्वॉड टीम कर रही जांच
6 अप्रैल की शाम को खुद एसपी मनीष ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) और डॉग स्क्वॉड की टीम भी पहुंची है। फिलहाल, पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक किसी विवाद या दुश्मनी की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है।

राजनीतिक बयानबाज़ी तेज, कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
घटना के बाद राजनीतिक हलकों में भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। बखरी के सीपीआई विधायक सूर्यकांत पासवान ने राज्य सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। यह सुशासन नहीं, कुशासन है।”

उन्होंने मांग की कि इस दुखद घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हो, साथ ही उसे कड़ी सजा दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed