सड्डू इलाके की 35 वर्षीय एक शादीशुदा महिला सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद चंडीगढ़ के युवक के ब्लैकमेलिंग का शिकार हो गई। महिला की चंडीगढ़ के युवक से सोशल मीडिया के जरिए जान पहचान हुई, और युवक महिला से मिलने रायपुर भी आया। उसने महिला के परिवार के साथ कुछ तस्वीरें ली और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद, युवक लगातार महिला से संपर्क करता रहा और एक दिन आपात स्थिति का हवाला देकर उससे दो लाख रुपये की मांग की।
इसके बाद, युवक ने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे महिला से 12.65 लाख रुपये वसूल लिए। महिला ने उसे अलग-अलग किश्तों में पैसे दिए। जब महिला ने पूरी घटना अपने पति को बताई, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस के अनुसार, महिला की सोशल मीडिया पर सात महीने पहले इस युवक से दोस्ती हुई थी। युवक महिला को यह धमकी दे रहा था कि उसके पास कुछ निजी तस्वीरें हैं, जिन्हें वह वायरल कर देगा। इसके चलते महिला को लगातार मानसिक दबाव झेलना पड़ा।