रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के 14 वें राउंड में मतों की गिनती पूरी हो गई है। बीजेपी प्रत्याशी श्री सुनील सोनी ने 5434 मत प्राप्त किए वहीं कांग्रेस प्रत्याशी श्री आकाश शर्मा को 2323 मत प्राप्त हुए।
14वें राउंड तक बीजेपी 63251 मत और कांग्रेस को 31920 मत प्राप्त हुए हैं। बीजेपी ने कांग्रेस से कुल 31331 मतों से बढ़त बनाई रखी है।