मोदी बोले- मुंबई जैसा बनेगा मोतिहारी, हर युवा को मिलेगा रोजगार, पहली प्राइवेट नौकरी पर सरकार देगी 15 हजार रुपए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जैसे दुनिया में पूर्वी देशों का दबदबा बढ़ रहा है, वैसे ही अब भारत में पूर्वी राज्यों का युग है। आने वाले समय में मोतिहारी, गुरुग्राम और पुणे की तरह प्रमुख विकास केंद्र बनेगा।
PM मोदी ने कहा, “जैसे पश्चिम में मुंबई है, वैसे ही पूर्व में मोतिहारी का नाम होगा। जैसे अवसर गुरुग्राम में हैं, वैसे ही अवसर गयाजी में बनेंगे। पुणे की तरह पटना होगा।”
अपने 33 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ज़िक्र किया और विपक्ष, खासकर RJD-कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।
PM मोदी के भाषण की प्रमुख बातें:
1. मुंबई जैसा मोतिहारी, पुणे जैसा पटना
“जैसे दुनिया में पूर्वी देश विकास की दौड़ में आगे बढ़ रहे हैं, वैसे ही भारत में ये दौर पूर्वी राज्यों का है। हमारा संकल्प है कि मोतिहारी को वही दर्जा दिलाया जाए जो मुंबई को मिला है।”
2. पुरानी राजनीति का अंत
“जब केंद्र में कांग्रेस और RJD की सरकार थी, तो बिहार के साथ बदले की राजनीति की जाती थी। 2014 में जब मुझे सेवा करने का अवसर मिला, मैंने इस राजनीति को समाप्त किया।”
3. लाखों घर, करोड़ों उम्मीदें
“गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए गए, जिनमें से करीब 7 लाख अकेले बिहार में बने हैं। मोतिहारी में ही 3 लाख गरीब परिवारों को पक्के घर दिए गए हैं।”
4. नीतीश कुमार को बताया मित्र
“मेरे मित्र नीतीश जी ने वृद्ध, विधवा और दिव्यांग पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 कर दी है। बिहार में 20 लाख से ज्यादा महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं।”
5. हर युवा को रोजगार का संकल्प
“बिहार में 10 लाख लोगों को नौकरी और 10 लाख को रोजगार दिया जा रहा है। हमारा संकल्प है- समृद्ध बिहार, हर युवा को रोजगार।”
6. लालू प्रसाद यादव पर हमला
“पहले के लोग रोजगार के नाम पर आपकी ज़मीनें लिखवा लिया करते थे। आज सरकार युवाओं को बिना शोषण के रोजगार दे रही है।”
7. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का दावा
“यही बिहार की धरती है जहां से ऑपरेशन सिंदूर का संकल्प लिया था। आज उसकी सफलता पूरी दुनिया देख रही है। बिहार के पास ना सामर्थ्य की कमी है, ना संसाधनों की।”
मोदी ने दी 15 हजार वाली योजना की जानकारी
PM ने घोषणा की कि पहली बार प्राइवेट नौकरी पाने वाले युवाओं को केंद्र सरकार ₹15,000 देगी। यह योजना 1 अगस्त से लागू होगी और इसके लिए सरकार ₹1 लाख करोड़ खर्च करेगी। इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ बिहार के युवाओं को मिलेगा।
7196 करोड़ की परियोजनाएं और अमृत भारत ट्रेन
प्रधानमंत्री ने बिहार को 7196 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी। साथ ही 4 अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिनमें से एक ट्रेन मोतिहारी से दिल्ली के लिए चलेगी।
उन्होंने समस्तीपुर-बछवाड़ा रेल खंड पर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग, दरभंगा-थलवाड़ा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर दोहरीकरण कार्य राष्ट्र को समर्पित किया। इनसे ट्रेनों की लेटलतीफी घटेगी और गति बढ़ेगी।